टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. मैच की शुरूआत दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. इसी बीच पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि आज का मैच कोलंबो में खेला जाएगा.
भारतीय टीम में दो प्लेयर्स को मिली जगह
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया की वह टॉस जीत कर पहले ही बल्लेबाजी करना चाहते थे. साथ हीउन्होंने बताया कि इस मैच मे टीम मे दो प्लेयर्स को जगह दी गई है. जिसमें जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल शामिल है.
वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि उनके टीम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
प्लेइंग इलेवन –
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
इन तीन गेंदबाजो से भारतीय बल्लेबाजों को खतरा
बता दें कि पाकिस्तान टीम का बोलिंग अटैक इस मैच में काफी कारगर साबित हो रहा है. हर मैच पाकिस्तान टीम के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. इसे देखते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ से खतरा हो सकता है.
Recent Comments