टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी 20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. पहले मैच में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीत कर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. गुवाहाटी में होने वाले इस मैच के लिए दर्शक भी खासे उत्साहित हैं. गुवाहाटी का ACA स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहने वाला है. क्योंकि इस मैच के लिए सारे के सारे टिकट बिक चुके हैं. असम क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.  उन्होंने बताया कि स्टेडियम में 38 हजार लोगों की बैठने की सुविधा है. इसमें से 21,200 सीट आम लोगों के लिए थी.  

जिला एसोसिएशन के जरिए 12,000 टिकट कराए गए उपलब्ध

उन्होंने बताया कि सारे टिकट दो फेज में ऑनलाइन बेचे गए हैं. इसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है.  इसके अलावा 12,000 टिकट जिला एसोसिएशन के जरिए उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन टिकट काउंटर ओपन होते के कुछ ही मिनटों में बिक गई. इसके आगे उन्होंने बताया कि जिला एसोसिएशन के जरिए जिन टिकट की बिक्री होती है, उनमें से आम तौर पर 40 से 50 फीसदी अनसोल्ड रहती हैं. लेकिन इस बार सारी की सारी टिकट बिक गई. बता दें कि सीरीज के पहले मैच में भारत की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया था. अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था.