टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारतीय टीम का मुकाबला अब साउथ अफ्रीका से है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा. भारत के पास इस सीरीज में इतिहास रचने का मौका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में खेले गए किसी भी टी-20 सीरीज में भारत को अब तक जीत नहीं मिली है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये बहुत ही खास होने वाला है. दूसरी ओर भारतीय जमीन पर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है. ऐसे में भारतीय टीम को ये विजय सफर बनाए रखना होगा.
उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और शहबाज अहमद टीम में शामिल
वहीं पहले ही मैच से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव,बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑल राउंडर शहबाज अहमद साउथ को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. बीसीसीआई की ओर से बताया गया कि मोहम्मद शमी कोविड से रिकवरी कर रहे हैं, इसलिए उनकी जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है. वहीं ऑल राउंडर दीपक हुड्डा चोटिल हो गए हैं, उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार बेंगलुरू में रहेंगे. वे कंडीशनिंग के लिए NCA में हैं.
Recent Comments