टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज इंदौर में खेला जाएगा. भारत शुरुआती दो मैच जीत कर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका है. अब भारत की नजर इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने की होगी. आज अगर भारतीय टीम मैच जीतती है, तो ये 9वीं बार होगा, जब भारतीय टीम किसी टीम के खिलाफ तीन मैच या इससे ज्यादा मैचों की टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप करेगी. इसके साथ ही भारतीय टीम एक और रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली है.
5 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय टीम अगर आज ये मैच जीतती है, तो भारत 5 साल पुराने अपने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. यह रिकॉर्ड है, एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड. भारतीय टीम ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 51 मैच खेले हैं और इसमें से उसे 36 मैचों में जीत मिली है. भारतीय टीम ने एक साल में सबसे ज्यादा मैच 2017 में जीते थे. 2017 में भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 53 मैचों में से 37 में जीत हासिल की थी. ऐसे में आज जीत के साथ ही भारतीय टीम इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. एक साल में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. कंगारू टीम ने 2003 में 47 इंटरनेशनल मैचों में से 38 में जीत हासिल की थी. ऐसे में इस साल भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है. क्योंकि, भारतीय टीम के अभी काफी सारे मैच इस साल होने बाकी है.
भारतीय टीम में होंगें कई बदलाव
वहीं आज के मैच के बारे में बात करें तो भारतीय टीम में कई बदलाव होने वाले हैं. ओपनर केएल राहुल और विराट कोहली को इस मैच से आराम दिया गया है. इनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही ऋषभ पंत को भी आज अपनी बल्लेबाजी दिखाने का भरपुर मौका मिल सकता है. उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है.
Recent Comments