टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस जीत में भारत के कई हीरो रहें. लेकिन सबसे यादगार पारी रही सूर्य कुमार यादव की. सूर्य कुमार यादव ने 22 गेंदो में ही 61 रन बना डाले. इस दौरान सूर्या ने 18 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वह सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इसके साथ ही उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने अपने टी-20 कैरियर में 1,000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही वह टी-20 इन्टरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 1000 रन बनाने में कुल 573 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट शानदार 174 का रहा है.
रोहित और राहुल ने दी शानदार शुरुआत
सूर्या के अलावा भारत की जीत में और भी कई खिलाड़ियों का योगदान रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 37 बॉल पर 43 रन बनाए. इसके बाद सूर्या और कोहली ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए. इसकी मदद से भारत ने 20 ओवेरों में 237 रन बना डाले.
16 रन से जीता भारत
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अर्शदीप सिंह ने 1 रन के स्कोर पर ही दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. हालांकि इसके बाद डी कॉक और मिलर ने शांदारपारी खेली. मिलर ने 47 गेंदों पर ही 106 रन डाला. हालांकि फिर भी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 221 रन ही बना पाई. भारत ने इस मैच को 16 रन से जीत लिया.
Recent Comments