टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज चल रही है. पांच टी-20 मैचों की इस सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं. अब भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है. भारत और विंडीज के खिलाड़ियों को अमेरिकी वीजा मिल गई है. अब तय समय पर फ्लोरिडा में बचे हुए मैच होंगे.
दरअसल, खिलाडियों को वीजा मिलने में प्रॉब्लम हो रही थी. मगर, अब वीजा मिल गई है. भारतीय फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिट हो चुके हैं. रोहित सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों में कप्तानी कर सकते हैं. उन्हें सीरीज के तीसरे मैच में कमर में चोट लगी थी. बता दें कि पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले वेस्टइंडीज में हुए. वहीं आखिरी दो मुकाबले फ्लोरिडा में होने हैं.
गयाना के राष्ट्रपति ने की हस्तक्षेप
खिलाड़ियों को अमेरिकी वीजा मिलने में समस्या होने के बाद गयाना के राष्ट्रपति ने हस्तक्षेप किया. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने इस मामले में दखल दिया और इसके बाद भारतीय टीम समेत वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और स्टाफ को अमेरिकी वीजा मिल गया. इसके लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी राष्ट्रपति का धन्यवाद दिया. बता दें कि फ्लोरिडा में दोनों मुकाबले 6 और 7 अगस्त को होने हैं.
Recent Comments