टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पटखनी दे दी है. भारत ने 19.4 ओवर में हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) के छक्के के साथ मैच अपने नाम किया और मैच 2 बॉल शेष रहते 5 विकेट से जीत ली. मैच के हीरो हार्दिक पांड्या रहे, उन्होंने महज 17 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए. पारी का विनिंग छक्का भी पांड्या ने ही लगाया. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी पांड्या ने अपना दम दिखाया और 4 ओवर में महज 25 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. उनके इस शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के कारण उन्हें मैच ऑफ द मैच ( Man of the Match ) भी बनाया गया.
हार्दिक पांड्या के अलावा रविन्द्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) ने भी शानदार पारी खेली. जडेजा ने गेंदबाजी में भी महज 11 रन खर्च कर दो ओवर निकाले. वहीं, बल्लेबाजी में उन्हें चार नंबर पर भेजा गया. रोहित के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया लेकिन जडेजा ने पारी को संभाला और 29 गेंदों में शानदार 35 रन की पारी खेली. हार्दिक पांड्या और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
आखिरी ओवर तक गया मैच का रोमांच
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए महज 7 रनों की जरुरत थी. भारत की ओर से जडेजा और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद थे. पाकिस्तान के लिए आखिरी ओवर डालने मोहम्मद नवाज़ ( Mohammad Nawaz ) स्पिन बॉलर आए. तब ऐसा लग रहा कि भारत यह मैच आसानी से जीत जायेगा लेकिन मैच का असली रोमांच यहीं से शुरू होता है. स्ट्राइक पर जडेजा थे और नवाज की पहली गेंद को बड़ा हिट मारने गए और जडेजा क्लीन बोल्ड हो गए. जडेजा के ऑउट होने के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) मैदान पर आए. दूसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर पांड्या को स्ट्राइक पर लाया. तीसरे गेंद पर पांड्या ने हिट किया लेकिन बॉल सीधे फील्डर के हाथ में चली गई और पांड्या ने रन नहीं लिया. अब भारत को 3 गेंदों में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे पांड्या ने नवाज की चौथी गेंद को छक्के के लिए मारा और भारत को शानदार जीत दिलाई.
आखिरी ओवर का Ball by Ball अपडेट
19.1- जडेजा आउट
19.2- एक रन
19.3- डॉट बॉल
19.4- छक्का ( भारत की जीत )
308 दिन बाद भारत ने लिया बदला
टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2021 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. भारत के 152 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 17.5 ओवर में बिना विकेट खोए पा लिया था. इस दिन से भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस पल का इंतजार कर रहे थे. भारतीय टीम ने 308 दिन के बाद वो खुशी क्रिकेट प्रमियों को दे ही दिया, जिसका सभी को इंतजार था. भारत की जीत के बाद जगह-जगह पर बम और पटाखे जलाए गए. पूरे भारत में खुशियां मनाई गई.
Recent Comments