टीएनपी डेस्क(TNP DESK): Women Asia Cup Final India Vs Sri Lanka Highlight: भारतीय टीम ने महिला टी-20 एशिया कप जीत लिया है. भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से मात दी है. इस खिताब के साथ ही महिला भारतीय टीम ने कुल सातवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है.
फाइनल मुकाबले का मैच Highlight
बता दें कि इस वर्ष महिला टी-20 एशिया कप बांग्लादेश में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 65 रन बना पाई. रनों का पीछा करती भारतीय टीम ने महज 8.3 ओवर में 2 विकेट पर 71 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया.
स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, गेंदबाजों में रेणुका सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये तो गायकवाड़ और राणा ने भी 2-2 विकेट झटके.
Recent Comments