टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 ( COMMONWEALTH GAMES 2022 ) का आज 11वां और आखिरी दिन है. कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 28 जुलाई को हुई, जिसका अंतिम दिन आज यानी 8 अगस्त को है. अभी तक भारत की झोली में 55 मेडल आ चुका है. जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल है.

वहीं, अंतिम दिन भी भारत की झोली में कई मेडल आ सकते हैं. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन से स्वर्ण की उम्मीद की जा रही है तो टेबल टेनिस में अंचात शरतकमत से स्वर्ण की उम्मीद है. दरअसल, भारत के पास आखिरी दिन कम से कम पांच पदक तो जरूर आयेंगे. 

ये भी देखें:

बिहार में सियासी हलचल, क्या फिर से नीतीश हो जायेंगे NDA से अलग !

भारत ने खेल के 10वें दिन शानदार प्रर्दशन करते हुए, 15 मेडल अपने नाम किया था. जो इस साल का एक दिन में सबसे ज्यादा मेडल मिलने का रिकार्ड है. इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में झारखंड की बेटियों का भी बड़ा योगदान रहा है.