टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत आज श्रीलंका से भिड़ेगा. भारत के लिए ये मैच करो या मरो जैसा होगा. बता दें कि भारत सुपर-चार का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हार चुका है. ऐसे में आज का मुकाबला भारत के लिए काफी अहम हो जाता है. भारत को अगर फाइनल में जगह में बनानी है, तो आज उसे किसी भी कीमत में मैच जीतना होगा. मैच शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला जायेगा.

कोहली का फार्म में आना अच्छी खबर

एशिया कप से पहले भारतीय टीम के लिए कोहली का फार्म चिंता का विषय था. लेकिन कोहली अब अपने फार्म में आ चुके हैं. उन्होंने पिछले दो मैचों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है. कोहली का फार्म में आना भारतीय टीम के साथ-साथ उनके फैंस के लिए खुशी की बात है. कोहली टीम का अहम हिस्सा हैं और टीम को उनसे इस मैच में काफी उम्मीद होगी.

ये भी देखें:

BIG BREAKING: सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

प्लेइंग-11 भारतीय टीम के लिए चिंता

रविंद्र जडेजा चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. उसके बाद से ही भारतीय टीम में प्लेइंग-11 चुनना काफी मुश्किल हो गया है. हालांकि जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल कर लिया गया है लेकिन अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. अक्षर को आज टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं, दीपक हुड्डा को भी टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ पंत ने भी खराब शार्ट लगाकर अपना विकेट गंवाया था, जिसके बाद से ही उनको भी टीम से बाहर करने की मांग तेज हो गई है. खैर, देखना है कि टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेटी है.

ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन/अक्षर पटेल , भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.