टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे सीजन का आज आगाज होगा. इस सीजन का पहला मैच आज यानी शनिवार को भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट का होगा और इसे कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जायेगा. इंडिया की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए कप्तानी करते जॉन्टी रोड्स दिखेंगे. टूर्नामेंट 10 सितंबर से 22 दिन तक देश के ही 4 शहरों कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में खेला जाएगा.
रायपुर में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
यह सीरीज कुल 22 दिनों का होगा. इसकी शुरुआत आज यानी 10 सितंबर से होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच कानपुर में होगा, जबकि रायपुर में दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे. इन दोनों के अलावा इंदौर और देहरादून में भी मुकाबले होंगे.
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), एस बद्रीनाथ, नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार और राहुल शर्मा.
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स: एल्विरो पीटरसन, हेनरी डेविड्स, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), जैक्स रूडोल्फ, जॉन्टी रोड्स (कप्तान), लांस क्लूजनर, जोहान बोथा, वर्नोन फिलेंडर, जोहान वैन डेर वाथ, गार्नेट क्रूगर और मखाया एनटिनी.
Recent Comments