रांची(RANCHI): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज (IND vs SA 2nd ODI) का दूसरे मुकाबले का पहला इनिंग खत्म हो गया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाया और अब भारतीय टीम को जीत के लिए 279 रन बनाने होंगे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रीज़ा हेंड्रिक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए. वहीं, एडेन मार्करम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए. वहीं, अंतिम ओवरों में डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 नाबाद रन बनाए.
सिराज का शानदार प्रर्दशन
भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट चटके. वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटके.
दूसरी पारी में ओस होगा अहम
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. अगर ओस आता है तो भारतीय टीम के लिए स्कोर बनाना आसान होगा. वहीं, ओस नहीं आता है तो भारतीय टीम के लिए रन चेज उतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि पिच काफी धीमी है. गेंद ज्यादा बाउंस नहीं होगी.
Recent Comments