टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंग्लैंड ने दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत को हरा दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई. अब इंग्लैंड पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी. बता दें कि इंग्लैंड ने शुरूआत से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाई रही और मैच को बिना विकेट खोए ही जीत लिया.
भारत की शुरूआत रही खराब
बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट नौ रन के स्कोर पर गिर गया. वहीं, टीम शुरूआत के ओवरों में भी तेज गति से रन बनाने में विफल रही. बता दें कि भारतीय टीम का स्कोर 12वें ओवर तक महज 80 रन के करीब था.
विराट और हार्दिक ने बचाई इज्जत
भारतीय टीम की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अच्छी पारी खेली. हालांकि, टीम उतना रन नहीं बना पाई और मैच हार गई. विराट ने 40 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. वहीं, हार्दिक ने शानदान पारी खेली और 33 गेंदों में 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े.
भारतीय गेंदबाजी रही खराब
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने यह स्कोर आसानी से चेज कर लिया. इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए यह मुकाबला जीत लिया. इंग्लैंड के ओपनर हेल्स और बटलर ने महज 16 ओवर में रन चेज कर लिया. बता दें कि बटलर ने 80 रन और हेल्स ने 86 रन की पारी खेली.
Recent Comments