टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप-2022 के सबसे बड़े मुकाबले भारत बनाम पाकिस्तान के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है. यह मुकाबला आज यानी रविवार को भारतीय समयानुसार 1:30 बजे खेला जायेगा. इस मुकाबले का क्रिकेटप्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का क्रेज ही कुछ अलग होता है.  

टॉस जीतकर बॉलिंग कर सकती है टीमें

दरअसल, भारत बनाम पाकिस्तान का मैच मेलबर्न में खेला जाना है. मेलबर्न की पिच बल्ले और गेंद दोनों के अनुकूल होती है. शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलती है और हो सकता है कि आज भी उछाल मिले. तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. भारत ने यहां चार टी-20 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं, जिसमें से भारत ने दो मुकाबले जीते हैं और एक बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं, बात अगर पाकिस्तान की करें तो टीम ने केवल एक बार मेलबर्न में मैच खेला है, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान :  मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद, आसिफ अली, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.