टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच आज नागपूर में खेला जाएगा. पहले मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम इस मैच में जीत के उद्देश्य के साथ उतरेगी. मगर, भारतीय टीम के लिए मैच को जीतना आसान नहीं होने वाला है. भारतीय टीम के खिलाफ कई बड़ी चुनौती है, जिस पर काम नहीं किया गया तो भारतीय टीम के लिए आगे का सफर कठिन होने वाला है. क्योंकि अगर, भारतीय टीम इन गलतियों पर काम नहीं करती है तो आज ही ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीत सीरीज पर कब्जा कर लेगी.  

डेथ ओवर की गेंदबाजी सबसे बड़ी चुनौती

इसमें सबसे बड़ी चुनौती डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजी है. एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भारत की हार की सबसे बड़ी वजह डेथ ओवर की गेंदबाजी बनी थी. मगर, भारतीय टीम ने इससे सबक ना लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वही गलती की और हश्र भी कुछ एशिया कप जैसा ही हुआ. भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर में खासे महंगे साबित हो रहे हैं. इसके साथ ही उनकी लाइन और लेंथ पर भी सवाल उठे हैं. डेथ ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने वाइड यॉर्कर डालने के चक्कर में ज्यादा वाइड बॉलें डाली हैं. दूसरा उनके पास स्पीड की भी कमी है, इससे बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट खेल पाते हैं. यही भुवनेश्वर कुमार शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों के लिए सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित होते हैं. क्योंकि उन्हें शुरुआत में स्विंग का साथ मिलता है. भुवनेश्वर के अलावा हर्षल पटेल भी पिछले मैच में डेथ ओवर में खासे महंगे साबित हुए थे. ऐसे में उनको भी अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है.

जसप्रीत बुमराह की हो सकती है वापसी  

भारत के लिए सबसे बड़ी कमी जो पिछले मैच में खली वो थी जसप्रीत बुमराह की. आज के मैच में उनके खेलने की पूरी संभावना है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजी में सुधार हो सकती है. लेकिन बुमराह भी चोट से उबर कर आ रहे हैं. ऐसे में उनको भी सेट होने में टाइम लग सकता है. भारत के लिए एक और सबसे बड़ी चुनौती है फील्डिंग की. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार की सबसे बड़ी वजह भारत की फील्डिंग रही थी. इसके बाद पिछले मैच में भी भारतीय फील्डर्स ने तीन कैच टपकाए थे. ऐसे में भारतीय टीम को फील्डिंग पर काम करने की ज्यादा जरूरत है.