टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज की शुरुआत आज (7 जुलाई) से होने जा रही है. मैच साउथम्पटन में रात 10.30 बजे खेला जाएगा. इस सीरीज में कुल तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. आपको बता दें कि रोहित शर्मा को टेस्ट मैच से पहले कोरोना हो गया था, जिसके बाद टेस्ट मैच की कप्तानी बुमराह को दी गई थी. हालांकि भारतीय टीम वो मैच हार गई थी. मगर टी-20 सीरीज के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है और वो पूरी तरह से फिट है.
पहले टी-20 के लिए अलग टीम का चयन
सेलेक्शन कमेटी ने पहले टी-20 मुकाबले के लिए अलग टीम का एलान किया है. जबकि बाकी दो टी-20 मैच के लिए अलग टीम का ऐलान किया गया है. पहले मैच के लिए ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन को जगह दी गई, जबकि बाकी दो मैचों में उन्हें जगह नहीं मिली है.
ये भी देखें:
इंग्लैंड में धोनी ने मनाया अपना 41वां जन्मदिन, साक्षी ने शेयर किया ‘Video’
टीमें इस प्रकार-
पहला टी-20 मैच
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी20 मैच
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.
Recent Comments