रांची(RANCHI): झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, BCCI ने मास्टर कार्ड होम सीरीज की शेड्यूल जारी कर दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार साल 2023 में जनवरी से मार्च तक होने वाले सीरीज कहां खेले जायेंगे इसकी जानकारी दी गई है. उस शेड्यूल में रांची के जेएससीए स्टेडियम को भी एक टी-20 मैच की मेजबानी दी गई है.

न्यूजीलैंड के साथ होगा मुकाबला

बता दें कि जारी शेड्यूल के अनुसार रांची में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जायेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में होगा.

27 जनवरी को होगा मुकाबला

दरअसल, रांची में भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा. हालांकि, खिलाड़ी कब रांची आयेंगे और कहां ठहरेंगे इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन मैच का शेड्यूल आते ही रांची वासियों में खुशी की लहर है.

 रांची के JSCA स्टेडियम में पहले हुए T20 मुकाबले

  1. 19 फरवरी 2016- श्रीलंका के खिलाफ, भारत 69 रन से जीता
  2. 7 अक्टूबर 2017- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, भारत 9 विकेट से जीता
  3. 19 नवंबर 2021- न्यूजीलैंड के खिलाफ, भारत 7 विकेट से जीता