टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. बता दें कि एशिया कप 2022 के ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में धूल चटाई थी. ऐसे में भारत पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगी. वहीं, पाकिस्तान भी भारत से ग्रुप मैच का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं, पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम करेंगे.
एशिया कप के इतिहास में भारत पाकिस्तान से काफी आगे है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 15 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 9 बार जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तान को 5 बार जीत मिली है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था.
जडेजा की खलेगी कमी
एशिया कप 2022 से रविंद्र जडेजा चोट के कारण बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम को जडेजा की कमी खल सकती है. जडेजा टीम के लिए बेहतर ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभायी थी. हालांकि जडेजा की जगह टीम में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. खैर, पाकिस्तान के खिलाफ पटेल को टीम में शामिल किया जायेगा या नहीं अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
टॉप आर्डर भारतीय टीम के लिए चिंता
भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी क्रम का खराब फार्म चिंता का सबब है. केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी और खराब फार्म टीम के लिए मुसिबत बन सकता है. दरअसल, तीनों खिलाड़ी काफी धीमी शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे में निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी आते ही तेज गति से रन बनाना पड़ता है. खैर, भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि हार्दिक पांड्या अच्छे फार्म में हैं.
एशिया कप के इतिहास में भारत बनाम पाकिस्तान का रिजल्ट
1984: भारत की 84 रनों से जीत, शारजाह
1988: भारत 4 विकेट से जीता, ढाका
1995: पाकिस्तान की 97 रनों से जीत, शारजाह
1997: नो रिजल्ट, कोलंबो
2000: पाकिस्तान की 44 रनों से जीत, ढाका
2004: पाकिस्तान 59 रनों से जीता, कोलंबो
2008: भारत 6 विकेट से जीता, कराची
2008: पाकिस्तान की 8 विकेट से जीत, कराची
2010: टीम इंडिया की 3 विकेट से जीत, दांबुला
2012: भारत 6 विकेट से जीता, मीरपुर
2014:पाकिस्तान की 1 विकेट से जीत, मीरपुर
2016: भारत 5 विकेट से विजयी, मीरपुर
2018: भारत 8 विकेट से जीता, दुबई
2018:भारत 9 विकेट से जीता, दुबई
2022: भारत की 5 विकेट से जीत, दुबई
Recent Comments