टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप 2022 में भारत आज (28 अगस्त) अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. मैच शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देश के क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
भारतीय टीम का प्रदर्शन एशिया कप में काफी अच्छा रहा है. बता दें कि एशिया कप पहली बार साल 1984 में खेला गया था, अभी तक भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा एकमात्र टीम है जिसने एशिया कप में वनडे और टी-20 का खिताब अपने नाम किया है. भारत के अलावा श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने दो बार कप अपने नाम किया है. बता दें कि इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और कुल छह टीमें भाग ले रही हैं.
कब-कब किया खिताब अपने नाम
साल- 1984
साल- 1988
साल- 1990-91
साल- 1995
साल- 2010
साल- 2016
साल- 2018
कौन-कौन टीम ले रही है भाग
भारत
पाकिस्तान
हॉन्ग कॉन्ग
श्रीलंका
बांग्लादेश
अफगानिस्तान
एशिया कप के टी-20 में आज दूसरी बार होगी टक्कर
साल 2022 यानी इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में होगा. आज की मैच की बात करे तो एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में यह भारत-पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले भारत-पाकिस्तान एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में साल 2016 में मिले थें. इस वक्त भारत की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थें. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया था.
बता दें कि आज के मैच का भी क्रिकेट प्रेमियों को काफी बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि ऐसा कम ही मौका होता जब आप भारत बनाम पाकिस्तान का मैच होता देख पाते हैं.
Recent Comments