टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप 2022 सुपर-4 मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला हुआ. मैच के आखिरी तक ये कह पाना आसान नहीं था कि मैच किस ओर पलटी मारेगी. हालांकि एक बॉल शेष रहते ही पाकिस्तान ने मैच जीत ली. मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम का उत्साह अपने चरम पर था. बता दें कि आखिरी ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 7 रनों की जरुरत थी. जिसे पाकिस्तान ने 5वें गेंद में हासिल कर लिया लेकिन उससे पहले तक मैच में कुछ भी कहना काफी मुश्किल था.

5 विकेट से हारा भारत         

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. भारत की ओर से रोहित और केएल राहुल ने तेज शुरुआत दी लेकिन उसी बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर सके. वहीं, विराट ने अपना फार्म बरकरार रखा और 44 बॉल में 60 रन की शानदार पारी खेली. कोहली ने इस दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया.

वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 5 विकेट से मैच चीत लिया. अपनी शानदार पारी के लिए नवाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मोहम्मद नवाज ने भी 20 बॉल पर 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. रिजवान ने 51 बॉल पर 71 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 41 बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की थी.

हार के बाद भारतीय फैंस मायूस

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फैंस के लिए काफी इमोशनल होता है. इसलिए हार और जीत के बाद फैंस के चेहरे में उसका असर देखने को मिलता है. कल की हार के बाद भारतीय फैंस भी काफी नाखुश दिखे. वहीं, हार के बाद फैंस पंत को ट्रोल कर रहे हैं. पंत को उनकी खराब शार्ट सेलेक्शन की वजह से ट्रोल किया जा रहा है.  

19वें ओवर में बदला मैच

पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे. भारत की ओर से 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार करने आए, उन्होंने अपने इस ओवर में 19 रन खर्च कर दिए. यहीं से मैच का रुख पलट गया. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में महज 7 रनों की जरुरत थी, जिसे पाकिस्तान में 19.5 ओवर में हासिल कर लिया.