टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और जिम्बॉब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से हरारे में हो रहा है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. चोट से उबरने के बाद केएल राहुल इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं. उनसे पहले शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई थी. पर उनके फिट होने के बाद शिखर धवन को उपकप्तान बना दिया गया और राहुल को टीम की कमान सौंप दी गई.

25 सालों से टीम इंडिया नहीं हारी सीरीज

बता दें कि भारतीय टीम 6 सालों के बाद जिम्बॉब्वे के खिलाफ कोई मैच खेल रही है. दोनों टीमों के बीच आखिर बार 22 जून 2016 को कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला गया था. यह एक टी-20 मैच था. इस मैच में भारतीय टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की थी. पिछले 25 सालों से भारतीय टीम जिम्बॉब्वे से एक भी सीरीज नहीं हारा है. 1997 से अबतक भारतीय टीम ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ सभी सीरीज जीती है. इस दौरान 4 बार भारत ने जिम्बॉब्वे को उसी के घर में हराया है.    

ये है प्लेइंग इलेवन

इस मैच की बात करें तो सबकी निगाह केएल राहुल पर होगी. चोट से वापसी करने के बाद केएल राहुल पर टीम का दारोमदार है. उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. वहीं शिखर धवन पर भी बल्लेबाजी का भार होगा. वहीं सभी को उम्मीद थी कि इस मैच से राहुल त्रिपाठी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. मगर, उन्हें पहले मैच में मौका नहीं दिया गया है. भारतीय टीम की बात करें तो इस मैच में शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक चहर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग ईलेवन में शामिल किया गया है.