टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और वेस्ट इंडीज के बीच आज से सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज के पहला मुकाबला आज शाम सात बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. इस टूर के लिए भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है. भारतीय टीम के पास इस सीरीज के जरिए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है.
पाकिस्तान को पीछे छोड़ रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
एकदिवसीय मुकाबले में किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड इस सीरीज में दांव पर होगा. वन डे क्रिकेट में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम और पाकिस्तान के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है. भारतीय टीम ने लगातार 11 सीरीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की है. तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 सीरीज में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर पाकिस्तान को पीछे छोड़कर किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने वाली टीम बन जाएगी.
2007 से अजेय है भारतीय टीम
बता दें कि 2007 से 2022 तक भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं गंवाया है. इन 16 सालों में दोनों देशों के बीच 11 सीरीज हुए हैं, जिसमें सभी में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. इस दौरान भारतीय टीम ने 29 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं वेस्ट इंडीज की टीम ने 10 मैचों में जीत हासिल की है.
Recent Comments