टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा. इस मैच में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 3 रनों से शिकस्त दी. इस मैच के हीरो शिखर धवन, मोहम्मद सिराज और संजु सैमसन रहे. वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज महज 11 रन ही बना पायी और टीम 3 रन से मैच हार गयी. मैच का रोमांच आखिरी गेंद तक पहुंच गया था.
भारतीय बल्लेबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना. वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत मिली. कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए, दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. भारत का पहला विकेट 119 रन के स्कोर पर गिरा. धवन ने 99 गेंदों में 97 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल ने 64 और अय्यर ने 54 रन की शानदार पारी खेली. भारतीय टीम ने कुल 50 ओवर में 308 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 305 ही बना पायी.
ये भी देखें:
पति के Best Friend के साथ फरार हुई पत्नी, पढ़िए क्या है पूरा मामला
सिराज ने डाला आखिरी ओवर
भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा कोई और गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. वहीं, रोमांचक मैच का आखिरी ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला. अंतिम ओवर में जीत के लिए महज 15 रनों की जरूरत थी, मगर सिराज की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने मैच 3 रनों से जात लिया. वहीं, सिराज के अलावा संजु सैमसन की शानदार विकेटकिपींग की भी चर्चा हो रही है.
कॉपी: विशाल कुमार, रांची
Recent Comments