रांची(RANCHI): भारत में आयोजित ब्लाइंड टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीत लिया है. इस जीत के साथ ही पूरे भारत में जश्न का माहौल है. बता दें कि भारत ने यह खिताब तीसरी बार जीती है. दरअसल, भारत का फाइनल मुकाबला आज यानी शनिवार को चिनास्वामी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया. फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों से मात दी. बता दें कि भारत की टीम में झारखंड का सुजीत मुंडा भी शामिल था.
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
बता दें कि ब्लाइंड टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 277 बनाए. वहीं, रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में मजह 157 रन ही बना पाई और मैच 120 रनों से गंवा दिया. बता दें कि बल्लेबाजी में भारत की ओर से सुनील रमेश ने 136 और कप्तान अजय रेडी केबी ने 100 रनों की पारी खेली. वहीं, बांग्लादेश की ओर से सलमान ने 77 रनों की पारी खेली.
टूर्नामेंट में इन देशों की टीम ने लिया था हिस्सा
इस टूर्नामेंट में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया था.बता दें कि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने भी हिस्सा लिया था. वहीं, बात अगर भारत की करें तो टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी. बता दें कि सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 207 रनों से हराया था और खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की थी.
अब तक के विजेता
- 1998: साउथ अफ्रीका (फाइनल में पाक को हराया)
- 2002: पाकिस्तान (फाइनल में द. अफ्रीका को हराया
- 2006: पाकिस्तान (फाइनल में भारत को हराया)
- 2014: भारत (फाइनल में पाक को हराया)
- 2018: भारत (फाइनल में पाक को हराया)
Recent Comments