रांची(RANCHI): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को आयोजन होने जा रहा है. वनडे सीरीज का यह दूसरा मैच होगा. पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया है. रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होने वाले एकदिवसीय मैच में भाग लेने के लिए भारत और अफ्रीका की टीम आज अपराहन 3 बजे रांची पहुंचेगी.

रेडिसन ब्लू में रुकेंगी टीमें

वनडे मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम को रेडिसन ब्लू में रखा जाएगा रेडिसन ब्लू को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट से लेकर होटल तक कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ी रहेंगे. एयरपोर्ट पर भी खिलाड़ियों को देखने के लिए भीड़ एकत्रित होगी, इसके लिए भी अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

कम दाम वाले सारे टिकट बिके

इधर, रांची वनडे मैच के लिए तैयार है. 6 अक्टूबर से ही काउंटर से टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. कम दाम वाले टिकट बिक गए हैं. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर कम दाम वाले टिकटों को गायब कर दिया गया है ताकि ब्लैक किया जा सके.

पहली बार जेएससीए के जनक अमिताभ चौधरी के नहीं रहने पर यह क्रिकेट आयोजन हो रहा है. उनकी कमी खल रही है. कुछ दिन पूर्व ही अमिताभ चौधरी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. रांची जिला प्रशासन ने वनडे मैच के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने का निर्णय लिया है.