टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ने आज ही के दिन 2007 में डेब्यू किया था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला वन-डे मुकाबला खेला था. 15 साल पूरा करने के बाद रोहित शर्मा ने एक विशेष संदेश भी शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि “मेरी पसंदीदा जर्सी में 15 साल, सभी को नमस्कार. भारत के लिए पदार्पण करने के बाद से आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर रहा हूं. यह निश्चित रूप से ऐसी यात्रा रही है, जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा.
ये भी पढ़ें:
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार चिंतित, बुलाई विशेषज्ञों की बैठक
रोहित ने सभी को दिया धन्यवाद
उन्होंने आगे कहा कि मैं बस उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं और उन लोगों के लिए विशेष धन्यवाद जिन्होंने मुझे वह खिलाड़ी बनने में मदद की जो मैं आज हूं. उन्होंने सभी क्रिकेट प्रेमियों, प्रशंसकों और आलोचकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि टीम के लिए आपका प्यार और समर्थन ही हमें उन बाधाओं से पार दिलाता है, जिनका हम सभी रोज सामना करते हैं, धन्यवाद.
रोहित शर्मा अभी इंग्लैंड टूर पर हैं
बता दें कि अभी रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड टूर पर हैं, जहां वे इंग्लैंड के खिलाफ अपने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ गुरुवार से अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में चार दिवसीय टूर मैच खेलेंगे. इस प्रैक्टिस मैच में दोनों तरफ से 13 खिलाड़ी खेलेंगे.
Recent Comments