टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बीसीसीआई और PCB के बीच एशिया कप को लेकर ताजा विवाद छिड़ गया है. इस विवाद में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया आई है. बता दें कि 2023 एशिया कप की मेजबानी को लेकर BCCI और PCB के बीच विवाद बढ़ता चला जा रहा है. दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान दिया था कि एशिया कप 2023 की मेजबानी जो पाकिस्तान को मिली है, वह किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान नही जा सकती. इसके जवाब में PCB ने कड़ा रुख अपनाते हुए अगले साल होने वाले भारत में होने वाले वर्ल्ड-कप से खुद को बाहर करने की धमकी दी है.
रोहित ने दी प्रतिक्रिया
इसी बारे में जब रोहित शर्मा से जब प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि वे वर्तमान में टी-20 विश्वकप पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहते हैं.
बोर्ड लेगा निर्णय
भारत और पाकिस्तान के बोर्ड में चल रहे विवाद के बारे में रोहित ने कहा कि इस बारे में संबंधित बोर्ड ही निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हम इस विश्व कप पर ध्यान दें, क्योंकि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम इस बारे में चिंतित नहीं हैं कि बाद में क्या होने वाला है. इसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है, बीसीसीआई उस पर निर्णय लेगा.
Recent Comments