टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  भारत और इंग्लैंड एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह पीठ की दर्द की वजह से नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड की टीम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

भारत और इंग्लैंड सीरीज में दोनों टीम बराबरी पर है. दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है, जिस वजह से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. जहां भारत एक ओर इस मैच को जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा, वही इंग्लैंड इस मैच को जीत कर अपने देश में सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा.

सीरीज के ओवल में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड ने 100 रन के अंतर से भारत पर जीत दर्ज हासिल की थी.

ये भी देखें:

IPL को मिले विंडो से PCB नाराज, ICC से की शिकायत

टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.

इंग्लिश की प्लेइंग-11: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवर्टन, रीस टॉपले और ब्रायडन कार्स.