टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज होनी है. मुकाबले के मद्देनजर न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंच चुकी है. वहीं, भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला वनडे मुकाबला बुधवार को हैदराबाद में खेला जायेगा. जिसके लिए भारतीय टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है. इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों ने सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीर काफी वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
जूनियर एनटीआर से जिन खिलाड़ियों ने मुलाकात की, उनमें स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और चहल का नाम शामिल है. वायरल फोटो में फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. वहीं, जूनियर एनटीआर के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम
वनडे : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
टी-20 : हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी साव, मुकेश कुमार
Recent Comments