टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वेस्टइंडीज में होने वाले पांच टी-20 मुकाबले के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान हो गया है. इस दौरे से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. इस दौरे के लिए कोहली के अलावा बुमराह और चहल को भी आराम दिया गया है. आपको बता दें कि बुमराह ने इंग्लेंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके थे.
इस दौरे में अश्विन को मौका दिया गया है. अश्विन के अलावा रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और केएल राहुल को मौका दिया गया है. हालांकि कुलदीप और केएल राहुल को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. आपको बता दें कि टी-20 सीरीज की शुरूआत 29 जुलाई से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें:
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वन-डे आज, विराट के खेलने पर संशय
टीम इस प्रकार
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह. (केएल राहुल और कुलदीप यादव को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा).
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज
पहला टी-20, 29 जुलाई
दूसरा टी-20, 1 अगस्त
तीसरा टी-20, 2 अगस्त
चौथा टी-20, 6 अगस्त
पांचवां टी-20, 7 अगस्त
रिपोर्ट: विशाल कुमार, रांची
Recent Comments