टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. 15 सदस्यीय टीम में एशिया कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह को जगह मिली है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है तो वहीं उपकप्तानी का दारोमदार भी केएल राहुल के जिम्मे ही सौंपी गई है. एशिया कप और इससे पहले से केएल राहुल आउट ऑफ फॉर्म हैं. अगर वह रन भी बना रहे हैं तो उनका स्ट्राइक रेट काफी कम है. ऐसे में लगातार उनपर सवाल उठ रहे थे. मगर, चयनकर्ताओं ने उनपर भरोषा दिखाया है. वहीं एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली भी टीम में शामिल हैं.

एशिया कप में भारतीय टीम के लिए जो सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी की रही थी. उसका भी समाधान खोज लिया गया है. लंबे समय से चोटिल जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम में वापस आ गए हैं. तेज गेंदबाजी में उनका साथ भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह निभाएंगे.

मिडल ऑर्डर भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही है. टीम में मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के जिम्मे हैं. एशिया कप में पंत और हुड्डा कुछ खास नहीं कर सके थे. वहीं कार्तिक को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला. इसके अलावा हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी टीम में शामिल है.

रवींद्र जडेजा टीम से बाहर

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा. एशिया कप के दौरान रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे. जडेजा की घुटने की सर्जरी हुई hai. वह तीन महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. इसी के कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है.

4 खिलाड़ी स्टैन्डबाय में

इस 15 सदस्यीय टीम के अलावा 4 खिलाड़ियों को स्टैन्डबाय में रखा गया है. इनमें मोहम्मद शामी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर शामिल हैं.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.

स्टैंड बायः मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.