टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से विवाद बढ़ चुका है. इस बार ये विवाद बॉर्डर पर नहीं बल्कि क्रिकेट में बढ़ा है. दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. मगर, जय शाह ने साफ कह दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसी से विवाद बढ़ चुका है. हालांकि, भारतीय टीम ने खुद को एशिया कप से बाहर नहीं किया है, बल्कि जय शाह का कहना है कि एशिया कप पाकिस्तान की जगह किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो.
जय शाह के इस बयान के बाद PCB ने धमकी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB ने धमकी दी है कि ऐसे में अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्डकप से पाकिस्तान अपना नाम वापस ले सकता है. इसके साथ ही ACC यानि कि एशियन क्रिकेट काउन्सिल से भी PCB बाहर हो सकता है.
शाहिद अफरीदी ने किया ट्वीट
PCB के अलावा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी जय शाह के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “ पिछले 12 महीनों में दोनों पक्षों के बीच दोस्ताना व्यवहार है. जिसने 2 देशों में अच्छा फील-गुड फैक्टर पैदा किया है. ऐसे में BCCI सचिव का T20WorldCup मैच के ठीक पहले यह बयान, भारत में क्रिकेट प्रशासन के अनुभव की कमी को दर्शाता है.”
जय शाह ने क्या बयान दिया?
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को BCCI की सालाना जनरल मीटिंग के बाद एशिया कप के आयोजन को लेकर बयान दिया था. उन्होंने एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ना कर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि एशिया कप 2023 एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. उन्होंने कहा कि वे ये बातें बतौर ACC प्रेसिडेंट कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ना हम पाकिस्तान जा सकते हैं और ना वो भारत आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी ऐसा हो चुका है, पहले भी न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप खेला गया है.
23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीम 23 अक्टूबर को T-20 वर्ल्डकप में भीड़ने वाली हैं. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस टूर्नामेंट में दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच काफी दोस्ताना व्यवहार देखने को मिल रहा है. ऐसे में जय शाह के इस बयान के बाद वर्ल्डकप में दोनों देशों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
Recent Comments