टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत बनाम जिम्बाब्वे के पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. दरअसल, जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 189 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. भारत की ओर से ओपनिंग करने आए शिखर धवन ने 81 और शुभमन गिल 82 रन की नाबाद पारी खेली.
मैन ऑफ द मैच बने दीपक चाहर
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारतीय टीम की गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की पूरी बल्लेबाजी क्रम नतमस्तक नजर आयी. आपको बता दें कि भारत की ओर से दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया. हालांकि कुलदीप यादव को एक भी विकेट नहीं मिली. दीपक चाहर ने सात ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये. इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.
ये भी देखें:
10 विकेट से जीता भारतीय टीम
महज 190 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10 विकेट से मैच जीत लिया. भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल और शिखर धवन ओपनिंग करने आए और उन्होंने बिना विकेट खोये मैच जीत लिया. शिखर धवन ने नाबाद 81 और शुभमन गिल ने नाबाद 82 रन बनाए. भारतीय टीम ने महज 30.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की श्रंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Recent Comments