टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय महिला टीम ने बीते कल यानी शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में 16 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. बता दें कि भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में पहली बार बनडे में क्लीन स्वीप किया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए. टारगेट का पीछा करती इंग्लैंड 43.3 ओवर में ही 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर जीत लिया और इतिहास बना डाला.

झूलन गोस्वामी का था आखिरी इंटरनेशनल

भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच था. संन्यास की घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी. इस आखिरी मैच से पहले झूलन के नाम वनडे क्रिकेट में 253 विकेट दर्ज थे. वहीं, सभी फॉर्मैट मिलाकर कुल 353 विकेट लिए थे. आपको बता दें कि झूलन ने अपना आखिरी मैच ऐतिहासिक मैदान लॉड्स्स में खेला. किसी भी खिलाड़ी के लिए अपना आखिरी मैच ऐसे ऐतिहासिक मैदान में खेलना गर्व की बात है.  

ये भी देखें:

दो दशक का कड़ा संघर्ष, सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड और आज आखिरी मैच, जानिए किस भारतीय खिलाड़ी की हो रही बात

पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज की गैर मौजूदगी में पहला सीरीज

झूलन गोस्वामी और मिताली राज के बीच गहरी दोस्ती है. मैदान पर भी इसकी झलक दिखती रहती है. मिताली पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं. मिताली के रिटायरमेंट के बाद यह पहला सीरीज है जो झूलन खेल रही हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. आज इस सीरीज का आखिरी मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. जो झूलन के साथ ही सभी क्रिकेट फैंस के लिए यादगार होने वाला है.