टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने 23 सालों के बाद इंग्लैंड को उसी की जमीन पर पटखनी देने में कामयाबी हासिल की है. इंग्लैंड के खिलाफ कैंटबरी में खेला गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 88 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली. भारत ने 23 सालों बाद इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में सीरीज जीती है. इससे पहले 199 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के सरजमीं पर हराया था. तब भारत की कप्तान अंजुम चोपड़ा थी.
हरमनप्रीत ने खेली 143 रनों की तूफ़ानी पारी
सीरीज का दूसरा मैच भारतीय टीम के लिए काफी बढ़िया रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए. यह इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है. मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं. उन्होंने 111 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के लगाए. इस शतक के साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाली एशिया की एकलौती कप्तान भी बन गई है. इसके अलावा हरलीन देओल ने 58 और स्मृति मंधाना ने 40 रनों की पारी खेली. 334 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर ही ऑल-आउट हो गई. रेणुका सिंह ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. शानदार बल्लेबाजी करने वाली हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Recent Comments