टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पहली बार फाइनल में प्रवेश करने वाली लॉन बॉल की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, पिंकी और नयनमोनी सैकिया की टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. साउथ अफ्रीका की टीम को 17-10 से हराकर भारत ने यह मुकाम हासिल किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में लॉन बॉल में भारत का पहला गोल्ड मेडल है. इस चार महिला खिलाड़ियों की टीम झारखंड की दो बेटियां लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की भी शामिल हैं. भारतीय लॉन बॉल टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 16-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश की थी. इस मेडल के साथ अब भारत की झोली में 10 पदक हो गए.

टीम में शामिल लवली चौबे 100 मीटर दौड़ की एथलीट रह चुकी हैं. इंजरी की वजह से लवली चौबे ने दौड़ना छोड़ दिया और वह लॉन बॉल खेलने लगी और इसी में अपना ध्यान लगा कर प्रदर्शन करने लगी. लवली झारखंड पुलिस में नौकरी करती हैं. पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल की टीम एक अंक की वजह से पदक से चूक गई थी. लेकिन इस बार टीम ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पदक पक्का किया. भारतीय लॉन बॉल महिला टीम में शामिल एक और झारखंड की बेटी रूपा रानी तिर्की रामगढ़ की जिला खेल पदाधिकारी हैं.