टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन में इतिहास रच दिया . भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के डबल्स का खिताब जीत लिया है.

मलेशिया के शटलर्स को हराया  

रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के आरोन चिया और सोह वुई यिक को 21-17, 21-18 से सीधे गेम में मात देकर सनसनी मचा दी. सबसे चौकाने वाली बात ये रही कि मलेशिया की इस जोड़ी के खिलाफ 7 बार हारने के बाद सात्विक और चिराग को पहली जीत मिली. यह सात्विक और चिराग की जोड़ी का पहला BWF सुपर 1000 वर्ल्ड टूर खिताब है.इसके साथ ही यह इंडोनेशिया ओपन के डबल्स इवेंट में भारत का पहला खिताब भी है.

पहली भारतीय जोड़ी

सात्विक और चिराग की जोड़ी का अब तक का यह पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 खिताब है. वर्ल्ड रैकिंग में छठे पायदान पर काबिज सात्विक-चिराग सुपर 1000 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है