दुमका ( DUMKA): दुमका में 26 से 29 अगस्त तक इंडोर खेलों का महाकुंभ होने जा रहा है. इसका निर्णय इंडोर स्टेडियम में जिला खेलकूद संघ की बैठक में लिया गया. जिसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने की. इंडोर खेलों के अंतर्गत बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस, कराटे ताइक्वांडो, शतरंज तथा बास्केटबॉल के साथ-साथ पहली बार वॉलीबॉल खेल का भी आयोजन किया जाएगा. अन्य सभी खेल इंडोर स्टेडियम होंंगे जबकि वॉलीबॉल का आयोजन पुलिस लाइन में किया जाएगा. पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अलग-अलग वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके लिए शीघ्र ही निबंधन प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी. जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयुवर्ग के स्कूली छात्र छात्राओं सहित पुरुष एवं महिला वर्ग के 1000 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.
अमिताभ चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक में सर्वप्रथम झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी के निधन पर बैठक में शामिल सदस्यों ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई . बैठक में जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव वरुण कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, जिल टेबल टेनिस संघ के सचिव के. एन. सिंह, जिला कैरम संघ के विकास कुमार झा एवं दिनेश कुमार, शतरंज संघ के सचिव घनश्याम प्रसाद साह, बास्केटबॉल संघ के सचिव कुमार नवनीत, कराटे संघ के सचिव जयराम शर्मा, ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनंद, क्रिकेट संघ के सचिव भास्कर अजीत सिंह, वालीबाल संघ के सचिव मुकेश कुमार, तैराकी संघ के सचिव सुमन कुमार के अलावा मोहम्मद अकबर, मधुसूदन मुर्मू, शतरंज संघ के उपाध्यक्ष हरिलाल प्रसाद, क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव संजय कुमार तिवारी, विश्वजीत चटर्जी, मिट्ठू पांडे, ज्ञान प्रकाश ठाकुर, शिशिर कुमार घोष, दाऊद अंसारी सहित विभिन्न खेल संघों से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट - पंचम झा, दुमका.
Recent Comments