रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची व पूरे राज्य के सभी खेलप्रेमियों के लिए आने वाला वर्ष यानी 2023 शानदार बनने वाला है. जनवरी-फरवरी 2023 में होने वाले T20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी का मौका रांची के JSCA स्टेडियम को मिला है. यह पहला मौका है, जब रांची के जेएससीए स्टेडियम में तीन महीने में दूसरी बार इंटरनेशनल मैच होगा.
रांची में अभी तक हो चुके हैं 6 वनडे मैच
वर्ष 2013 में भी रांची के जेएससीए स्टेडियम में 10 माह के अंदर दो वनडे इंटरनेशनल मैच हुए थे. रांची में अब तक 6 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. रांची के जेएससीए स्टेडियम में अब तक तीन T20 मुकाबले हो चुके हैं. जनवरी-फरवरी में होनेवाला चौथा T20 मुकाबला होगा जो रांची में खेला जाएगा.
नवंबर में तय होगा मैच का डेट
जनवरी में श्रीलंका और फरवरी में न्यूजीलैंड की टीम 3-3 वनडे और 3-3 T20 मैच खेलने के लिए भारत के दौरे पर आ रही है. इस दौरे का फाइनल शेड्यूल ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले T20 वर्ल्ड कप के बाद तय होगा. BCCI के घरेलू सीजन के मैचों और रोटेशन सिस्टम के तहत एक T20 मैच की मेजबानी रांची को सौंपी गई है. रांची में मैच किस टीम के खिलाफ किस दिन होगा, इसका निर्णय नवंबर में ही होगा.
Recent Comments