रांची (RANCHI) बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाने वाले रांची के लाल ईशान किशन ने 6 दिन के बाद से 132 रनों की पारी रणजी मैच में खेली है. रणजी मैच में झारखंड से ईशान किशन ने खेलते हुए केरल के खिलाफ 132 रनों की पारी खेली. बता दें की ईशान किशन ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की पारी खेली थी. मैच के तीसरे दिन झारखंड ने पहली पारी में 87रनों के साथ 3 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. टीम 340 रन पर आउट हो गई. वही सौरभ तिवारी शतक बनाने से 3 रनों से पीछे छूट गए. केरल ने पहली पारी में 135 रन की बढ़त हासिल कर ली जबकि आंध्र प्रदेश को 9 विकेट से हराया है.
ईशान किशन ने केरल के खिलाफ खेली 132 रनों की पारी, सौरव शतक से चूके
बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाने वाले रांची के लाल ईशान किशन ने 6 दिन के बाद से 132 रनों की पारी रणजी मैच में खेली है. रणजी मैच में झारखंड से ईशान किशन ने खेलते हुए केरल के खिलाफ 132 रनों की पारी खेली. बता दें की ईशान किशन ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की पारी खेली थी. मैच के तीसरे दिन झारखंड ने पहली पारी में 87रनों के साथ 3 विकेट से आगे खेलना शुरू किया
.jpeg)
Recent Comments