टीएनपी डेस्क(TNP DESK): T-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. भारतीय टीम वर्ल्डकप की तैयारियों में लगी हुई है. मगर, इससे पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बमराह चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस के दौरान वे इंजर्ड हुए थे, जिसके बाद उनके बाहर होने की खबर आई है. बता दें कि लंबे समय से चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर पर उनकी वापसी हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में उन्होंने गेंदबाजी भी की थी. 

इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वे टीम में शामिल थे. हालांकि, सीरीज के पहले मैच में उन्हें नही टीम में शामिल नहीं किया गया था.बुमराह की गैर मौजूदगी में टीम में तेज गेंदबाजी के नेतृत्व का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार के कंधे पर होगा. वहीं अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल उनका साथ देंगे. 

16 अक्टूबर से वर्ल्डकप की शुरुआत

16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. इस बार वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा. वहीं इससे पहले भारत के दो अभ्यास मैच होंगे. ये दोनों अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होंगे.