टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड पहुंची हुई है. मगर, वहां खुद भारतीय टीम के खिलाड़ी ही भारतीय टीम के खिलाफ मैच खेलने उतर गए हैं. भारतीय टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा भारत के खिलाफ खेल रहे हैं. ऐसा ये खिलाड़ी क्यों कर रहे हैं, चलिए जानते हैं.  

ये भी पढ़ें:

Cricket: और अब T10 टूर्नामेंट का लुत्फ उठाएंगे दर्शक

दरअसल, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने इंग्लैंड पहुंची है. जहां आज से भारतीय टीम लिस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है. और आपको पता ही है कि अभ्यास मैच हमेशा से ही थोड़ा हटके होता है. मैच में कोई प्लेयर कभी भी रिटायर्ड होता हुआ दिखाई देता है तो वहीं एक टीम का खिलाड़ी दूसरे टीम से खेलने लगता है. ऐसा ही कुछ इस अभ्यास मैच में हुआ है.  इस अभ्यास मैच में दोनों टीम की ओर से 13-13 खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति थी. मगर, इसे और भी रोमांचक बनाने के लिए भारतीय टीम के ये चार खिलाड़ी लिस्टरशायर की तरफ से खेलने लगे. इसके लिए एलसीसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी ने भी इजाजत दे दी.

पहली बार रोहित और बुमराह के बीच हुआ मुकाबला

वहीं इस मैच में पहली बार हमें रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बीच मुकाबला देखने को मिला. आज तक कभी भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला देखने को नहीं मिला था. इसका एक कारण ये भी है कि एक तो दोनों भारतीय टीम की ओर से साथ खेलते हैं और दूसरा आईपीएल में भी ये दोनों एक ही टीम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं.

मैच की बात करें तो इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही और भारतीय टीम के 246 रनों पर ही 8 विकेट गिर चुके हैं. श्रीकार भारत 70 रान और मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.