टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओलंपिक पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचा है.उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में गोल्ड मेडल जीता है. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री ने इस जीत पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.
जानिए चैंपियनशिप के बारे में विस्तार से
ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में भारत के लिए गोल्ड जीता है.इस प्रकार उन्होंने एक और इतिहास रच दिया है.टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.उन्होंने दूसरे प्रयास में 88.17 मी भाला फेंक कर पहला स्थान पक्का किया न.दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के अशरफ नदीम रहे जिन्होंने 87.82 मी का थ्रो किया. गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने दूसरे स्थान पर रहे पाकिस्तान के अशरफ नदीम को गले लगा लिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
Recent Comments