रांची (RANCHI): झारखंड की प्रतिभाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं. खेल में तो इनका जवाब ही नहीं. हॉकी, क्रिकेट के बाद पॉवर लिफ्टिंग में भी राज्य के युवा अपना जलवा दिखा रहे हैं. महज़ प्रदर्शन ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि सोना-चांदी वाले मेडल भी लेकर आ रहे हैं. हम बात कर रहे हैं, प्रतिभा हेमरोम, हिमा तिर्की और अशोक कुमार गुप्ता की, इन लाडलों ने किर्गिस्तान में हिंदुस्तान का परचम फहराया है.
आपने वेटलिफ्टिंग (यानी वजन उठाना) का नाम सुना होगा, ऐसी ही एक प्रतियोगिता वजन उठाने वाली स्ट्रेंथ लिफ्टिंग है. इसकी 9वी विश्व स्तरीय प्रतियोगिता किर्गिस्तान देश के बिस्केक शहर में 5 सितंबर से शुरू हुई है, आज 10 सितंबर को अंतिम दिन है. जिसमें रांची की बेटी प्रतिभा हेमरोम (58 किलोग्राम) ने महिला वर्ग में 400 किलोग्राम एवं इनकलाइन बेंचप्रेस में 100 किलोग्राम वजन उठाकर दो रजत पदक हासिल किया।
गोल्ड लाया है हिमा तिर्की ने. उन्होंने (80+किलोग्राम महिला वर्ग) अपनी प्रतिद्वंदी को स्ट्रेंथ लिफ्टिंग मे हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है . इसी प्रकार अशोक कुमार गुप्ता ने (85 किलोग्राम) बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 490 किलो और इनकलाइन बेंचप्रेस में185 किलो वजन उठाकर एक स्वर्ण और एक रजत पदक झटक लिये. अशोक ने पहले भी भारत को कई पदक दिला चुके हैं.
Recent Comments