पलामू (PALAMU): मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन से 69 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड राज्य की कबड्डी टीम मंगलवार की सुबह सोनीपत (हरियाणा) के लिए रवाना हो गई है. बताया गया कि भवनाथपुर (गढवा) में आयोजित कैंप में 12 सदस्यीय टीम का चयन आल इंडिया पुलिस कबड्डी कोच तेजनारायण सिंह माधव के अलावा निधि उपाध्याय और पंकज यादव ने किया था.
सुविधा के लिहाज से कोच अजय कुमार गुप्ता के अलावा तेजनारायण सिंह माधव की अगुवाई में टीम मोहम्मदगंज से ट्रेन पकड़कर रवाना हो गई. चैंपियनशिप हरियाणा में सोनीपत के चकरी दादरी में 21-24 जुलाई तक संचालित किया जाना है. टीम में बतौर खिलाड़ी संग्राम सिंह, विशाल सिंह, अंशु सिंह, उज्जवल चतुर्वेदी, सागर सिंह, सौरभ सिंह, विनोद कुमार, राहुल घोपे, सुरज पांडेय, भोला सिंह मुंडा व अंगद कुमार राजू शामिल हैं.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
Recent Comments