धनबाद(DHANBAD): जिले का रेलवे ग्राउंड, मंगलवार को मैदान का नजारा कुछ अलग था. खबरों के पीछे भागने वाले पत्रकार गेंद के पीछे भाग रहे थे और हाथों में बल्ला थामे हुए थे. गेंदों की पिटाई कर रहे थे. यह नजारा था धनबाद प्रेस क्लब द्वारा आयोजित चौथे क्रिकेट टूर्नामेंट का. पिछले 4 सालों से धनबाद प्रेस क्लब टूर्नामेंट का आयोजन करते आ रहा है. आयोजन भी उम्दा किस्म का होता है. कई टीमें हिस्सा लेती हैं, कुछ टीमें विजयी होती है, कुछ हारती है. कुछ लोगों को चोटें लगती है. खेलने की आदत नहीं होने की वजह से कुछ लोगों को कई दिनों तक पैर दर्द रहता है. कार्यालय जाते हैं तो बैठने में परेशानी होती है. खबर खोजने में भी दिक्कत होती है.
13 जनवरी को खेला जाएगा फाइनल मैच
वहीं, टूर्नामेंट खेलने के बाद खबर तो खोजनी और लिखनी ही पड़ती है. खबर पर काम तो करना ही पड़ता है, क्योंकि परिस्थितियां चाहे जो भी है, अखबार निकलते ही हैं, चैनल चलते ही हैं, पत्रकार लोगों तक खबरें पहुंचाते ही है. चौथे क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें बनाई गई है. टीमों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया है. 12 जनवरी को सेमीफाइनल होगा और 13 को फाइनल मैच खेले जाएंगे. इस मैच में कुल 264 पत्रकारों की भागीदारी है. पत्रकारों में काफी उत्साह है. कहते भी हैं कि क्रिकेट तो एक बहाना है, असली मकसद तो एक साथ मिलना जुलना और तनाव रहित 4 दिन बिताना है. देखना होगा कि 13 तारीख के फाइनल मैच में किस टीम को विजयी जीत मिलती है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह/संतोष, धनबाद
Recent Comments