टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में करीब 1020 दिनों के बाद कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिला. विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली के इस शतक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कोहली इस मैच में केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे थे और अंत तक टिके रहे. मैच के बाद केएल राहुल ने मीडिया से बात की. मगर, एक सवाल से राहुल नाराज दिखे. और उसके जवाब में पत्रकार से ही उन्होंने सवाल पूछ लिया.

केएल राहुल ने दिया ये जवाब

दरअसल, केएल राहुल से जब पूछा गया कि क्या अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान अपना पहला टी20 शतक लगाने वाले विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ क्रिकेट विश्व कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहिए? इस बार राहुल थोड़े नाराज दिखे. क्योंकि विराट कोहली अगर ओपनिंग करते हैं तो राहुल को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. क्योंकि रोहित शर्मा तो ओपनिंग करेंगे ही. राहुल पर पहले से ही टी-20 में उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच जब ये सवाल पूछा गया तो राहुल नाराज हो गए और उन्होंने उलटे सवाल पूछ लिया. उन्होंने कहा कि "तो क्या मैं खुद बैठ जाऊं?

“कोहली किसी भी स्लॉट पर लगा सकते हैं शतक”

हालांकि राहुल का मानना है कि कोहली बड़ा स्कोर हासिल करने के लिए ओपनिंग स्लॉट पर निर्भर नहीं है. राहुल ने कहा कि "यदि आप 2-3 पारियां खेलते हैं तो आपको आत्मविश्वास मिलता है, वास्तव में खुश हूं. आप सभी जानते हैं कि विराट कोहली कि इस तरह से खेल सकते हैं. आप उन्हें इतने सालों से देख रहे हैं. ऐसा नहीं है कि वह केवल तभी शतक बनाएंगे, जब वह ओपनिंग करेंगे. अगर वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं, तब भी वह शतक बना सकते हैं. बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने मैच से आराम लिया था और उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे थे.