टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि भारतीय टीम सरकार की अनुमति के बिना किसी भी देश की यात्रा नहीं कर सकती है और इसमें बोर्ड की कोई भूमिका नहीं है. बिन्नी की ये टिप्पणी भारत द्वारा एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के निर्णय के बाद आई है.

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि यह हमारी कॉल नहीं है. हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है. अगर हम देश छोड़ते हैं, या अन्य देश यहां आते हैं तो हमें सरकार से मंजूरी लेनी होगी. हम यह निर्णय अपने आप नहीं ले सकते हैं. हमे सरकार पर भरोसा करना चाहिए.  

जय शाह ने दिया था बयान

बता दें कि एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को कहा था कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा और एशिया कप 2023 तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा. उन्होंने कहा था कि एशिया कप 2023 एक तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा. मैं एसीसी अध्यक्ष के रूप में यह कह रहा हूं. हम [भारत] पाकिस्तान नहीं जा सकते और वे यहां नहीं आ सकते. जय शाह ने बिन्नी की उपस्थिति में मुंबई में 91वीं बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के बाद ये बयान दिया था.

पाकिस्तान ने दी थी धमकी

जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को भारत को धमकी दी कि वह भारत में होने वाला विश्व कप 2023 से बाहर हो जाएगा. पीसीबी ने एसीसी को इस मामले पर चर्चा के लिए जल्द से जल्द अपने बोर्ड की आपात बैठक बुलाने के लिए भी लिखा है.