टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप से पहले विराट कोहली ने लंबा ब्रेक लिया था. मगर, जब वो ब्रेक लेकर एशिया कप में खेलने उतरे तो उन्होंने दिखाया कि वो वही पुराने विराट कोहली है. एशिया कप में कोहली ने पहले ही मैच में 35 रन बनाए तो वहीं दूसरे मैच में 59 रन की नाबाद पारी खेली.
बता दें कि कोहली पिछले 2 सालों से रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक साक्षात्कार में, कोहली ने अपने मानसिक स्वास्थ्य संघर्ष के बारे में बात की थी और बताया था कि उन्हें ब्रेक की आवश्यकता क्यों थी.
पोंटिंग ने की कोहली की तारीफ
अब, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाजी के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने इस मुद्दे पर खुल कर कहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोहली इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC T20 विश्व कप के दौरान रन बनाते हुए दिखेंगे. उन्होंने कहा कि " जब मैंने उसके रन देखे और पिछले कुछ दिनों से जो सोशल मीडिया पर चल रहा था वो पढ़ा, तो लगा कि कोहली ने खुद को किसी अंधेरे कमरे में कैद कर लिया है. और बहुत से हम जैसे मर्दों की तरह वह किसी से बात या शेयर नहीं करना चाहता. मगर, अब लग रहा है कि उसने बात करना शुरू कर दिया है. इससे वो थोड़ा हल्का महसूस कर रहा होगा. मेरी बस यही कामना है कि हमें कोहली अपने वही पुराने बेस्ट फॉर्म में वर्ल्ड कप में दिखे. और मैं ये भी चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया में मैं उसे टूर्नामेंट लीड करते हुए देखूं. मगर, ये भी उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन ना बनाए.
हांगकांग के खिलाफ मैच में कोहली काफी चुस्त दिखे. उन्होंने इस पारी में तीन छक्के लगाए और स्ट्राइक को अच्छी तरह से घुमाया और टीम को सूर्यकुमार यादव के ब्लिट्जक्रेग के साथ एक बड़े स्कोर के साथ समाप्त करने में मदद की.
Recent Comments