टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 121 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम ने जीत तो शानदार दर्ज कर ली. मगर, विराट कोहली की बल्लेबाजी अभी भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. इस मैच में विराट जब बल्लेबाजी करने आए तब भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी. मगर, बावजूद कोहली संयम से नहीं खेल पाए और मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. टीम प्रबंधन पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि इन फॉर्म दीपक हुड्डा को टीम से बाहर बैठा कर कोहली को टीम में शामिल किया गया था.

गेंदबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन

यह मैच भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने मेडन ओवर डाला. साथ में दोनों ने मिलकर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. इसमें उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं बुमराह ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट झटके. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने 35 और डेविड विली ने 33 रनों की पारी खेली.